SSO ID Login

SSO ID सम्बंधित जानकारी

SSO Login Portal Rajasthan - SSO ID Login, SSO ID Rajasthan,


प्रायः केंद्र और सभी राज्यों के सरकारी कार्य आज के समय में ऑनलाइन डिजिटल रूप से शुरू हो चुका है। इसी तरह राजस्थान सरकार ने भी अपने राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए SSO login ID (Single Sign-On ID), SSO Rajastha पोर्टल शुरू किया है, इस पोर्टल में राजस्थान के आम नागरिक लगभग 100 से अधिक सेवाओं का लाभ ले सकता है। जैसे की स्कॉलरशिप, ई मित्रा, ईपीडीएस, जीऐसटी रिटर्न फाइलिंग, बिज़नेस रेजिस्ट्रेशन आदि। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति जो इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है वह अपना एक क SSO ID के लिए SSO Rajasthan पोर्टल में पंजीयन कर सकता है।

राजस्थान सरकार के द्वारा कुछ वर्ष पहले ही इस पोर्टल को शुरू कर दिया गया था, पर हाल ही में यह बहोत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। इस पोर्टल के माध्यम से ही राजस्थान के आम नागरिक ऑनलाइन सरकारी सुविधा का लाभ आसानी से ले रहा है। इस पोर्टल में राजस्थान की सभी सरकारी विभागों से जुड़ीं सुविधाऐं उपलब्ध है। इस SSO Rajasthan पोर्टल का लाभ लेने के लिए आपको अपना एक SSO ID के लिए पंजीयन करना चाहियें।

पोर्टल का नाम एसएसओ पोर्टल राजस्थान
आधिकारिक वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in

ssoportal

SSO ID या SSO राजस्थान पोर्टल क्या है?

तो सबसे पहले यह जान लेते है की SSO ID का क्या मतलब होता है? यह एक ऐसा तरिका है जो एक ही लॉगिन पोर्टल से बहोत सारे वेबसाइट और ऐप्लिकेशन को यूज करने की सुविधा प्रदान करती हैं। इस तरह के लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग लॉगिन करने की प्राक्रिया को आसान और सरल बनाने व एक से अधिक यूजर आई डी और पासवर्ड को याद रखने की प्रक्रिया को कम करने के लिए किया जाता है।

SSO का पूरा नाम सिंगल साइन आन है, यदि कोई नागरिक राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो वह अपना खुद का SSO ID बना सकता है। कार्यालयों में नागरिको की भीड़ को कम करने के लिए व भविष्य में लोगो को सुविधा प्रदान करने के लिए आने वाले समय में और ज्यादा सेवा जोड़ने वाली है।

SSO राजस्थान पोर्टल राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक ऐसा वेबसाइट है जिसमे राजस्थान राज्य के सरकारी व गैर सरकारी सभी सुविधा उपलब्ध है। यूजर अपना आई डी क्रिएट कर लॉगिन कर जितने भी सरकारी सुविधा है उनका लाभ ले सकता है।

SSO ID राजस्थान पोर्टल का उदेश्य क्या है?

राजस्थान SSO पोर्टल बनाने का मुख्य उदेश्य यह है की कोई भी सरकारी ऑफिस के कर्मचारी या आम नागरिक एक ही वेबसाइट के माध्यम से सभी सरकारी कार्य को ऑनलाइन कर सकें। पहले कोई भी सरकारी कार्य को करवाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। इन्ही सभी कार्य को ऑनलाइन कर एक ही वेबसाइट में शामिल कर दिया गया है। इस वेब पोर्टल में एक ही लॉगिन SSO ID से लॉगिन कर राजस्थान राज्य के सभी सरकारी कार्य की जानकारी प्राप्त कर और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

SSO ID के फायदा और लाभ

  • इस पोर्टल से कोई भी नागरिक आसानी से लॉगिन कर अपने जरूरतमंद सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • एक ही पोर्टल में राजस्थान सरकार की सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
  • जब से इस SSO id Rajasthan की वेबसाइट शुरू की गई है, तब से लोगो को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ रहें है, क्यों की लोगो द्वारा सरकारी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से किया जा सकता है।
  • सारी सुविधाऐं ऑनलाइन होने से सरकारी कर्मचारियों को राहत मिली है, क्योंकी इन कर्मचारियों को फॉर्म कलेक्शन करने जैसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
  • सरकारी कार्यालयों में भीड़ कम हो गई है।
  • ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने से समय और पैसे की बचत हो रही है, और किये गएँ आवेदन की प्रक्रिया भी तेजी से हो रही है।

SSO ID राजस्थान पोर्टल में उपलब्ध सर्विस

ssoportalservice

जी2जी सेवाएं (सरकार से सरकार)

  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली,
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली,
  • कारीगर पंजीकरण,
  • उपस्थिति एमआईएस,


जी2सी सेवाएँ (सरकार से नागरिक तक)

  • बैंक पत्राचार,
  • ड्रग्स नियंत्रण,
  • आपदा प्रबंधन,
  • ई-मित्र,
  • भामाशाह कार्ड,
  • ई-स्वास्थ्य रिकॉर्ड,
  • डिजिटल आगंतुक रजिस्टर,
  • जीपीएस परामर्श,
  • छात्रों के लिए ई-लर्निंग,
  • कॉलेज शिक्षा विभाग (डीसीईएपीपी),
  • आईएफएमएस-राजएसएसपी,
  • सर्किट हाउस प्रबंधन प्रणाली,
  • नौकरी मेला,
  • रोजगार (भर्ती पोर्टल),
  • जी2बी सेवाएँ (सरकार से व्यवसाय तक)
  • मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना,
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,
  • डीए और यूआईटी (यूडीएच) के लिए 90-ए,
  • व्यवसाय पंजीकरण,
  • जीएसटी होम पोर्टल,
  • बिल्डिंग प्लान स्वीकृति,
  • ई-गवाह,
  • व्यापार पंजीकरण,
  • भागीदारी फर्म पंजीकरण,
  • रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण,
  • बिल्डिंग प्लान स्वीकृति (एलएसजी),
  • बिल्डिंग प्लान स्वीकृति (यूडीएच),
  • आर्म्स लाइसेंस,
  • कारीगर पंजीकरण,
  • आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग,
  • आपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली,
  • छात्रवृत्ति (एसजेई),
  • ई-मित्र,
  • कॉलेज शिक्षा विभाग,
  • रोजगार विनिमय प्रबंधन प्रणाली,
  • उच्च एवं तकनीकी शिक्षा,
  • छात्रवृत्ति (सीई, टीएडी, अल्पसंख्यक),
  • ई-मित्र एमआईएस,
  • ई-मित्र रिपोर्ट,
  • राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2014,
  • राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019,
  • सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना-2021,
  • वन एवं वन्यजीव,
  • वन अधिकार अधिनियम,
  • आईएफएमएस-राजएसएसपी,
  • जीआईएस आधारित कार्य प्रबंधन प्रणाली,
  • भौगोलिक सूचना प्रणाली,
  • भर्ती पोर्टल,
  • भर्ती स्टैक2,
  • राजस्व (भूमि रूपांतरण),
  • सूचना का अधिकार,
  • राजस्थान ई-अभिलेख प्रबंधन प्रणाली,
  • राजगएनएम,
  • राज-किसान,
  • राजमेल,
  • राजनिवेश,
  • राजपोषण,
  • राजसहकार,
  • राजयोगमित्र,
  • रीको,
  • आरएसएमपी-राजकनेक्ट,
  • आरएसओएस,
  • बिक्री और इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली,
  • संस्कृत ऐप,
  • सोसायटी पंजीकरण,
  • विशेष रूप से सक्षम पंजीकरण,
  • राज्य राजस्व खुफिया निदेशालय,
  • सूरज-सीएमएस,
  • सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम,
  • एसजेई एमआईएस,
  • एसजेईडी पुराना ऐप,
  • एसजेएमएस डीसीआर,
  • एसजेएमएस डीएसएपी,
  • एसजेएमएस एसएमएस,
  • स्वच्छ राजस्थान वेब पोर्टल,
  • दूरसंचार अवसंरचना (यूडीएच/एलएसजी),
  • पर्यटन विभाग सेवाएँ,
  • विश्वविद्यालय प्रवेश,
  • उन्नतिराज,
  • शहरी सेवाएँ,
  • वीज़ा सत्यापन आवेदन,
  • बुनकर पंजीकरण,
  • डब्लूएस और एपीएस वीएमएस,
  • युवा इंटर्न कार्यक्रम,


SSO ID बनाने के लिए पात्रता

  • राजस्थान के नागरिक,
  • राजस्थान के सरकारी कर्मचारी,
  • उद्योग चालक,

SSO ID के लिए दस्तावेज 

  • आधार कार्ड,
  • जन आधारकार्ड,
  • भामाशाह कार्ड,
  • फेसबुक अकॉउंट,
  • गूगल खाता,

SSO id Rajasthan रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन करें। 
  • फिर Registration का चयन करें Registration का प्रकार का चयन करें जैसे की Citizen, Udhyog, Govt. Employee आदि।
  • राजस्थान निवासी जनआधार से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। और अन्य राज्य के निवासी जीमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन कर प्रोफाइल कम्प्लीट कर सकते है।

SSO id Rajasthan लॉगिन प्रोसेस 

  • सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन करें।
  • फिर लॉगिन का चयन करें।
  • उसके बाद मोबाइल या ईमेल में प्राप्त यूजर आई और पासवर्ड को दर्ज कर कॅप्टचा कोड भर कर लॉगिन करें।

संपर्क

ई-मेल [email protected]
फ़ोन नंबर 0141 5153 222 / 0141 512 3717